Tuesday, April 16, 2019

घर बैठे खोल सकेंगे IDBI बैंक में खाता, शुरू की नई सर्विस



आईडीबीआई बैंक ने बचत खाता खोलने तथा उसे चालू करने में उपभोक्ताओं की मदद के लिये मोबाइल और वेब आधारित नयी सेवा की शुरुआत की है। अब कस्टमर घर बैठे ही मोबाइल से ही बैंक अकाउंट खोल पाएंगे। 
बैंक ने जारी एक बयान में कहा कि इसके जरिये उपभोक्ता आधार ई-केवाईसी या क्यूआर कोड पद्धति के जरिये अपना खाता खोल सकते हैं और उसे सक्रिय कर सकते हैं। बैंक ने कहा कि इससे कागजी काम से छुटकारा मिलेगा। इसके जरिये बैक खाता चंद मिनटों में सक्रिय हो जाएगा और उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव मिलेगा। इस तरह से खाता खोलने वाले उपभोक्ता बैंक की किसी भी शाखा से चेक बुक और डेबिट कार्ड हासिल कर सकते हैं।
हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा संचालित भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहे आईडीबीआई बैंक में अपनी 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इस वजह से आईडीबीआई बैंक प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक की कैटेगरी में शामिल हो गया।